12 Tips | SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe | SEO कैसे करे ?

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे ? दोस्तों अगर आप भी SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखने के बारे में जानना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो, इस आर्टिकल में आप SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe के बारे में जानेंगे। और SEO Friendly Blog Post लिखने के लिए किन कन बातों का  ध्यान रखना चाहिए इन सभी के बारे में समझाया गया है ।


Seo friendly blog post kaise likhe
Seo friendly blog post kaise likhe 



बहुत से नए ब्लॉगर बहुत ही लंबे और बहुत ही अच्छा डिटेलिंग में विस्तार से आर्टिकल लिखते हैं, फिर भी उन लोगों का आर्टिकल टॉप टेन लिस्ट में भी नहीं आ पाता ऐसा SEO की कमी के कारण होता है।

Blog पर ट्रैफिक लाने के लिए हमारे पोस्ट का टॉप पर रैंक होना जरुरी होता है और अगर हमारे ब्लॉग पोस्ट टॉप पर रैंक नहीं करें तो हमें किसी भी प्रकार का ट्राफिक नहीं मिलेगा और ना ही हम ब्लॉग से पैसे कमा पाएंगे 

हमें अपने ब्लॉग को टॉप पर rank करने के लिए SEO का अवश्य ध्यान रखना चाहिए, हमारा आर्टिकल में अच्छे से अच्छे SEO किया जाना चाहिए BLOG POST की रैंकिंग, साइट की अथॉरिटी से भी होती है। हर ब्लॉगर को Indepth  आर्टिकल लिखने के साथ-साथ SEO Friendly आर्टिकल भी लिखना चाहिए

 नए ब्लॉगर उनके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल पोस्ट करने की कोशिश करते हैं और में वह एक ही सियो फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट नहीं लिखते , उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि अगर उनकी आर्टिकल SEO OPTIMIZED नहीं हुए तो Google पर Rank नहीं कर पाएंगे और अपनी वेबसाइट पर कभी भी ट्रैफिक नहीं ले पाएंगे।

अक्सर नए ब्लॉगर अपने आर्टिकल को अच्छी गहराई में और डिटेलिंग के साथ लिख लेते हैं और सारे सवालों को कवर करके उनके जवाब लिखते हैं किंतु फिर भी उनका आर्टिकल Google में Top पर नहीं होता इसके पीछे एक ही कारण होता है कि वह अपने आर्टिकल का SEO नहीं करते जिससे कि गूगल समझ नहीं पाता कि उनका आर्टिकल किस बारे में है और उनका ब्लॉग पोस्ट RANK कर नहीं कर पाता इसलिए हमें हमारे हर आर्टिकल के लिए SEO करना जरूरी होता है।

SEO क्या है?

SEO का अर्थ search engine optimization होता है SEO की मदद से Google को पता पता चल पता है कि आपका आर्टिकल किस टॉपिक पर है तथा कौन से कीवर्ड पर है और इसकी मदद से आपके ब्लॉग पोस्ट को GOOGLE समझ पाता है और  अगर आपने SEO के रूल्स को फॉलो किया है तो गूगल आपके आर्टिकल को अच्छे से समझ पाता है और वह आपके आर्टिकल को सही ऑडियंस तक पहुंचा पाता है।

 अगर आपके आर्टिकल में आपने अच्छे से जानकारी दी है जो जानकारी ऑडियंस को चाहिए वह आपके आर्टिकल्स मिल पाती है तो आप के आर्टिकल में बाउंस रेट भी कम होगा जिससे आपकी आर्टिकल धीरे-धरे टॉप पर आने लगेगा इसलिए SEO के साथ-साथ एक हाई क्वालिटी कंटेंट भी लिखिए।

SEO निम्न प्रकार के होते है
On Page SEO

Off Page SEO 


SEO क्यों करते है ?

SEO किसी भी वेबसाइट तथा Blog पोस्ट को Google तथा ने Search Engine पर Rank करने के लिए किया जाता है Seo सर्च इंजन के हिसाब से Blog Post को ऑप्टिमाइज करने के लिए किया जाता है एक अच्छा SEO वही होता है जो कि गूगल के लिए Easy To Understand होता है। Blog Post के लिए SEO कैसे करते हैं? के बारे में कुछ पॉइंट वॉइस टिप्स दिए हैं जिन्हें फॉलो करके आप Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe लिखना सीख सकते हैं।

User Friendly Article और Seo Friendly Article क्या है?

यूजर फ्रेंडली आर्टिकल आपके यूजर्स को या फिर रीडर्स को पढ़ने में आसानी होता है और जो eco-friendly आर्टिकल्स ब्लॉग पोस्ट गूगल पर रैंक करने के लिए मदद करता है और अगर आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल में रैंक होगी तभी आपके पास आपकी वेबसाइट पर ट्राफक मिलेगा इसलिए हमारा आर्टिकल का यूजर फ्रेंडली होना जरुरी होता है.

20 Tips Seo Friendly Blog Post kaise likhe 

#1 - Images और Videos जोड़े 

BLOGGER ब्लॉग के लिए अक्सर 1000 2000 वर्ड्स के आर्टिकल लिखते हैं किंतु आर्टिकल लिखने के साथ-साथ हमें इमेजेस और वीडियोस को भी ऐड करना चाहिए Images और Videos के माध्यम से यूजर को किसी भी जानकारी को समझने मे आसानी होगी और यह SEO के लिए बहुत जरूरी होता है और इससे आपके आर्टिकल को रैंक होने में सहायता मिलती हैं।

इमेज को कभी भी आर्टिकल में लगाने से पहले कंप्रेस कर लेना चाहिए क्योंकि अगर हम बिना कंप्रेस हुई इमेज को आर्टिकल में लगाएंगे तो हमारे आर्टिकल बहुत ही धीमे लोड होगा जिससे कि हमारे वेबसाइट पर बाउंस रेट बढ़ सकता है।


#2 - कीवर्ड रिसर्च करें।

किसी भी आर्टिकल को लिखने से पहले जान ले कि उस की वर्ड पर कितना COMPETITION है और क्या आप उस Keyword पर दूसरे ब्लॉगर द्वारा लिखे गए आर्टिकल से अच्छा आर्टिकल लिख पाएंगे? आप उनसे अच्छी जानकारी ऑडियंस को दे पाओगे। 

आप कीवर्ड रिसर्च करने के लिए अलग-अलग टूल्स का उपयोग कर सकते हैं आपको कीवर्ड रिसर्च करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • कीवर्ड का वॉल्यूम चेक करें।
कीवर्ड वॉल्यूम से हम पता लगा सकते हैं कि किसी की वर्ड पर कितना ट्रैफिक आता है। और उस Keyword पर हम रैंक करके कितना यूजर को अपनी वेबसाइट पर ला पाएंगे उसका अनुमान लगाया जा सकता है।
  • कीवर्ड के डिफिकल्टी चेक करें।
Seo Tools की मदद से किसी भी कीवर्ड की डिफिकल्टी चेक कर सकते हैं इससे हमें यह पता चलता है कि किसी Keyword पर कितना कठिनाई हो सकती है उस keyword पर रैंक करने में। 
कीवर्ड डिफिकल्टी को शॉर्टकट में K/D कहा जाता है।
किसी भी कीबोर्ड की डिफिकल्टी इन टूल्स की मदद से चेक की जा सकती है।
Ubbersuggest, Ahref, Semrush,  Smallseotools etc
  • टॉप रैंकिंग साइट ऑथोरिटी चेक करें।
जिस की वर्ड पर आप अपने ब्लॉग पोस्ट लिखने जा रहे हैं उस Keyword पर पहले से किसी High Authority वाली साइट रैंक कर रही हो तो उस की वर्ड पर कभी भी आर्टिकल ना लिखें क्योंकि आपकी वेबसाइट से ज्यादा Authority वाली साइट को डिफीट करना बहुत ही मुश्किल हो सकता है और उसमें आपका बहुत ज्यादा समय लग सकता है इसलिए आपको किसी दूसरे कीवर्ड पर काम करना चाहिए।


#3 - TITLE में SEO KEYWORD का इस्तेमाल करें 

Tittle में कीवर्ड का इस्तेमाल के कई फायदे है 
  • Search Engine आसानी से समझ पाता है कि आपके आर्टिकल को कौन से कीवर्ड पर Rank कराना है।
  • आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक को बढ़ाता है।
  • आपके ब्लॉग पर सही ऑडियंस को पहुंचाता है जो कि इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए इंटरेस्टेड है।
  • उपयोगकर्ता को ब्लॉग पोस्ट के विषय के बारे मैं में समझने में मदद मिलती है।

#4 -  पहले पैराग्राफ में Keyword का इस्तेमाल करें

पहले पैराग्राफ में कीवर्ड का इस्तेमाल करने के निम्नलिखित कारण है।
  • Search Engine Algorithm के लिए
 गूगल का Search Engine सबसे पहले पैराग्राफ को महत्वपूर्ण मानता है और वह पहले पैराग्राफ में जिस Keyword को फाइंड करता है उस  Keyword को अधिक से अधिक लोगों तक आपकी पोस्ट को पहुंचाने में मदद करता है।
  • Readers के लिए 
 ब्लॉग पोस्ट के पहले पैराग्राफ में कीवर्ड का इस्तेमाल करने से Blog पोस्ट के विषय को स्पष्ट करने में मदद कर सकता है। यह आपके पाठकों को आपके पोस्ट में विस्तार से विवरण प्रदान करने से पहले ही उन्हें अपने विषय के बारे में समझने में मदद करता है।

#5 -  External Linking करें

ब्लॉग पोस्ट में एक्सटर्नल लिंक का उपयोग करने के कई कारण हो सकते हैं।
  • अन्य स्त्रोतों से जानकारी
आप अपने पाठकों को एक्सटर्नल लिंक के माध्यम से उस स्रोत से समर्थित जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं जिससे आप अपने ब्लॉग पोस्ट में बात कर रहे हैं।

आपके पाठकों को अधिक जानकारी: एक्सटर्नल लिंक आपके पाठकों को अधिक जानकारी प्रदान कर सकता है। इससे आपके पाठकों को विषय के बारे में अधिक जानकारी मिलती है जिससे उन्हें विषय को बेहतर समझने में मदद मिलती है।
  • SEO अनुकूलता
एक्सटर्नल लिंक आपके ब्लॉग पोस्ट को गूगल और अन्य खोज इंजनों में सीओ अनुकूल बनाने में मदद कर सकता है।

नेटवर्किंग: एक्सटर्नल लिंक आपके पाठकों को अन्य ब्लॉगरों और वेबसाइटों से जोड़ सकता है। इससे आपको नेटवर्किंग करने का मौका मिलता है और आप अपने ब्लॉग के लिए नए पाठकों को आकर्षित करने में मदद मिलती है।


 #6 - Internal Linking करें

ब्लॉग पोस्ट में इंटरनल लिंक का उपयोग करने के कई कारण हो सकते हैं।

  • बाउंस रेट कम करने के लिए 
अपने ब्लॉग पोस्ट में अन्य पोस्टों और पृष्ठों से इंटरनल लिंक का उपयोग करने से बाउंस रेट कम हो सकती है। बाउंस रेट वह दर होती है जिसमें आपके पाठक आपके ब्लॉग पोस्ट को खोलते हैं लेकिन फिर उन्हें अन्य साइट पर जाने की आवश्यकता महसूस होती है। इससे बाउंस रेट कम हो सकती है और आपके पाठकों का रुझान आपके ब्लॉग पर बना रहता है।
  • विषय से संबंधित अन्य पोस्टों को जोड़ने के लिए
 आप अपने ब्लॉग पोस्ट में इंटरनल लिंक के माध्यम से अन्य संबंधित पोस्टों और पृष्ठों को जोड़ सकते हैं। इससे आपके पाठकों को अधिक जानकारी मिलती है जो उनके लिए उपयोगी हो सकती है।

#7 - Image में Alt Tag का प्रयोग करें

Image में Alt Tag का उपयोग करने के निम्न कारण है।

गूगल इमेजेस को समझ नहीं पाता कि यह कौन सी चीज की इमेज है और कहां पर रैंक करना है उसके बारे में वह सोच विचार नहीं कर सकता इसीलिए ब्लॉगर या वर्डप्रेस में इमेज के लिए Alt Tag का option दिया होता है उसमें इमेज से जुड़े की वर्ड लिखते हैं तभी गूगल उस वर्ड पर इमेज को रैंक कर पाता है इसलिए इमेज में Image में Alt Tag का प्रयोग उपयोग करना जरूरी है।


#8 - Realated  keyword का Use करें

  • Blog पोस्ट में Targeted Keyword को दोहराए 
अपने ब्लॉग पोस्ट की Length के अनुसार कीवर्ड का इस्तेमाल करें अगर आपकी पोस्ट 800 से 1000 है तो टारगेट Keyword का उपयोग 4 से 5 बार करे।
  •  ब्लॉग पोस्ट में रिलेटेड कीवर्ड यूज़ करें 
रिलेटेड कीबोर्ड  गूगल पर People Also Asked Question वाले Section से Realated कीवर्ड पता कर उन्हे अपने आर्टिकल में इस्तेमाल करे।
  • Keyword Stuffing ना करे
ब्लॉक पोस्ट में कीबोर्ड का इस्तेमाल इस प्रकार करें कि वह ऐसा ना लगे कि अपने कीवर्ड को जबरदस्ती आर्टिकल के बीच में पेस्ट किया हुआ हो ।

 टारगेटेड कीवर्ड को इस प्रकार अपने ब्लॉग पोस्ट में प्लेस करें कि वह आपके Paragraph के साथ मेल हो जाए। जैसे कि मेरा आर्टिकल है SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe इस कीवर्ड को मैंने इस आर्टिकल के फर्स्ट पैराग्राफ में कैसे place किया है ठीक इसी प्रकार आप को अपने ब्लॉग पोस्ट में place करना है।

#9 -  हैडिंग टैग का इस्तेमाल करें

Article में आप Keyword को Heading Tag जरूर दे इससे गूगल को पता चल सके कि आप इस Keyword पर अपना आर्टिकल करना चाहते हैं।

और अपने Main Keyword से जुड़े शब्दो के लिए Subheading का इस्तेमाल करें। 

#10 - डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड का इस्तेमाल करें

ब्लॉग डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड का उपयोग करने के कई महत्वपूर्ण कारण हैं।

  • सर्च इंजन रैंकिंग को बढ़ाने के लिए
 जब आप अपने ब्लॉग डिस्क्रिप्शन में Kewyword का उपयोग करते हैं, तो यह सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाने में मदद कर सकता है। इसलिए, ब्लॉग डिस्क्रिप्शन में Keywords का उपयोग करना सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का एक महत्वपूर्ण तरीका होता है।

  • अपने ब्लॉग के विषय को स्पष्ट करने के लिए
 ब्लॉग डिस्क्रिप्शन आपके ब्लॉग का एक संक्षिप्त विवरण होता है जो लोगों को बताता है कि आपका ब्लॉग किस विषय पर है। ब्लॉग डिस्क्रिप्शन में Keywords का उपयोग करने से आप अपने ब्लॉग के विषय को स्पष्ट कर सकते हैं।

#11 - परमालिंक में कीवर्ड का इस्तेमाल करें

ब्लॉग परमालिंक में कीवर्ड का उपयोग करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। 
  •  अधिक ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए 
Keyword का उपयोग करने से आपके ब्लॉग पोस्ट पर अधिक ट्रैफिक आता है। जब आप अपने ब्लॉग परमालिंक में Keyword का उपयोग करते हैं, तो यूजर जो उसे खोजते हैं वह आपके ब्लॉग पोस्ट पर आते हैं।
  • अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाने के लिए
 Keyword का उपयोग करने से आप अपनी वेबसाइट को अधिक विश्वसनीय बना सकते हैं। जब आप अपने ब्लॉग परमालिंक में अपनी वेबसाइट के मुख्य कीवर्ड शामिल करते हैं, तो यह आपके ब्लॉग पोस्ट को विषय से संबंधित दिखाने में मदद करता है और सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाता है।
  • Keyword संबंधित ब्लॉग पोस्ट्स को आसानी से खोजने के लिए 
अक्सर आपने देखा होगा कि जब आप लिंक को सेंड करते हैं तब आपके पोस्ट की परमा लिंक सामने वाले को दिखाई देती है इससे सामने वाला व्यक्ति तय कर पाता है कि यहां किस चीज की लिंक हो सकती है।

#12 - Blogging Tools का इस्तेमाल करें 

ब्लॉकिंग के लिए कई सारे टूल्स अवेलेबल है तथा आपके ब्लॉग पोस्ट को साफ सुथरा तथा अच्छा बनाने के लिए बहुत सारे टूल्स अवेलेबल है जिनका उपयोग आपको करना चाहते हैं नीचे कुछ निम्न टूल्स दिए गए हैं जिनका प्रयोग आपको अवश्य करना चाहिए।
  • आर्टिकल में Table Of Content पेज लगाए ।
  • आर्टिकल में Bullet Points का इस्तेमाल करें ।
  • Post में Number Points का इस्तेमाल करें ।
  • Paragraph और Heading को Alignment Option से लेफ्ट, राइट, Center align कर सकते है ।
  • टेक्स्ट के लिए अलग-अलग कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
FAQ ( Frequently Asked Questions)

Q 1. - SEO के फायदे क्या है?
  • SEO करने से आपके ब्लॉग पोस्ट का टॉप पर आने चांस ज्यादा होते हैं।
  • SEO करने से आपकी वेबसाइट पर अधिक ट्राफिक आता है।
  • SEO से गूगल को पता चलता है कि आप के BLOG POST को कौन से कीवर्ड पर RANK करना है।
Q 2. - SEO के नुकसान क्या है?

वैसे तो एशिया के कई लोग कोई नुकसान नहीं है किंतु अगर आप अपने ब्लॉग के लिए ओवर रेश्यो कर देते हैं तो आपके ब्लॉग पोस्ट का रैंक होना के चांस कम हो जाते हैं।
Over Seo के लक्षण
Article मे limit से ज्यादा Keyword प्लेस करना।

Heading Tag का इस्तेमाल एक से अधिक करना।

Q 3 . - SEO के लिए TOOLS 

दोस्तों एशिया के लिए बहुत सारे टूल्स उपलब्ध है किंतु मैंने यहां पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले टूल्स के नाम बताए हैं।
Ubbersuggest
Ahref
Semrush 

Q 4. - SEO FRENDLY Content Writing क्या है?
Search Engine Optimised Post SEO Friendly Content कहलाता है।

Q 5 .- Blog Post लिखने के बाद क्या करें?
अपने आर्टिकल को अपने अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। तथा जितने भी सोशल मीडिया एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म अवेलेबल है सभी पर अपना एक-एक अकाउंट बनाकर सभी पर अपने नए-नए पोस्ट को शेयर करते रहे।

Conclusion

दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको seo से जुडी जानकारी पसंद आई होगी और SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe के बारे में जन गए होंगे अगर कोई सवाल हो तो कमेंट करे और कोई पॉइंट ऐड करना हो तो हमे जरुर बताये धन्यवाद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ